बिहार पर्सन विथ डिसेबिलिटी की बैठक आयोजित,लिए गए कई निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार पर्सन विथ डिसेबिलिटी के द्वारा आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिले के 7 प्रखंडों के सदस्य शामिल हुए । संगठन के सदस्यों ने बताया कि बैठक पूर्ण रूप से सफल रही जिसमें सातों प्रखंड के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे। किशनगंज के Bihar Person with Disability के प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिकारी महोदय को 24 सूत्र बिंदुओं पर ध्यनाकृष्ट करते हुए एक ज्ञापन पत्र सौंपेंगे ।






बैठक को Bihar Parson with Disability के जिला अध्यक्ष मनिंद्र प्रसाद (पप्पु रोनियार), जिला सचिव श्याम गुप्ता, संयुक्त सचिव जाबिर आलम, मीडिया प्रभारी डॉo प्रदीप प्रधान, आर. टी. आई कोषांग प्रभारी कदम लाल सिंह ने संबोधित किया और दिव्यांग भाईयों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। सभा में किशनगंज अनुमंडल अध्यक्ष सैदुल, किशनगंज अनुमंडल सचिव मोo सोहेल अंसारी, शहर के गणमान्य चंचल मुखर्जी , लीला देवी व अन्य दिव्यांग जन मौजूद रहे।






बिहार पर्सन विथ डिसेबिलिटी की बैठक आयोजित,लिए गए कई निर्णय

error: Content is protected !!