राशिफल :शनिवार 23 अप्रैल 2022 का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शनिवार, तिथि: उदया तिथि सप्तमी तत्पश्चात अष्टमी,विक्रम संवत 2079,पक्ष :कृष्ण ,आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़ें

प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी

मेष राशि- आज का दिन सुंदर रहेगा । आज आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी, जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी आपकी हर बात को समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही वो किसी काम में आपसे सलाह भी लेंगे। दाम्पत्य जीवन में नया पन आएगा। आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

वृष राशि- आज का दिन सुंदर रहेगा ।आज दाम्पत्य रिश्ते मधुर होंगे। रोजमर्रा के कार्यों से आपको फायदा होगा। आज आप कारोबार में पैसा लगाने के बारे में सोचेंगे। आज आपको कई नए काम करने के मौके मिलेंगे, जिससे आपको कुछ नया भी सीखने को मिलेगा। आज आप दूसरों की मदद के लिये तैयार रहेंगे। परिवार आय में वृद्धि होगी। रचनात्मक काम से आपको फायदा होगा। आपको कुछ समय मौज-मस्ती में बीतेगा।

मिथुन राशि- आज का दिन सुंदर रहेगा। आपके अधूरे काम पूरे हो जाएंगे। आपको कुछ नए मौके मिलने की संभावना बन रही है। सबके साथ मिल कर किये गए कामों से आपको सफलता मिलेगी । लवमेट्स के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आज पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप कोई नई बात सीखने की कोशिश करेंगे। व्यापार में उचित लाभ की प्राप्ति होगी। आज आप कोई नया काम शुरू करने की योजना बनाएंगे।






कर्क राशि-आज का दिन मिला जुला रहेगा।दिन भर व्यस्त रहेंगे। आप कोई नई जिम्मेदारी लेने में थोड़ा संकोच कर सकते हैं, लेकिन सीनियर्स की मदद से कार्यों को आसानी से पूरा भी कर लेंगे। आपके कुछ खास काम आज समय रहते पूरे हो जाएंगे। जीवनसाथी के साथ आपका बेहतर तालमेल बना रहेगा । वो आपकी बातों को समझने की पूरी कोशिश करेंगे । सुविधाओ में बढ़ोतरी होगी।

सिंह राशि- आज का दिन मिला जुला रहेगा । गुस्से पर कंट्रोल रखे। आज कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होने की संभावना है। आपको उनसे संभलकर बात करनी चाहिए। निवेश के मामले में आपको कोई नई सलाह मिलेगी। सफलता पाने के लिए आपको अभी और मेहनत करने की जरूरत है। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।

कन्या राशि- आज का दिन बहुत सुंदर रहेगा। नए कार्यों में आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे। आज किसी काम में बच्चों की सलाह फायदेमंद रहेगी। नौकरीपेशा वालों के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी, जो लोग फिल्म से जुड़े हैं, उनको आज काम का कोई बढ़िया ऑफर मिलेगा ।






तुला राशि- आज आपका दिन सुंदर रहेगा।रुके हुए कार्य पूरे होंगे ।ऊर्जा से लबरेज रहेंगे। आज आप अपने मनोरंजन पर कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं। संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिलने की संभावना बन रही है। आज आप किसी सामाजिक कार्य में हिस्सा लेंगे, लोगों में आपकी जान पहचान बढ़ेगी। छात्रों को आज किसी प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम मिलेगा। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों से आज आपको सफलता प्राप्त होगी। 

वृश्चिक राशि- आज का दिन सुंदर रहेगा।दोस्तो से मुलाकात होगी और उनके साथ घूमने जा सकते हैं। आज आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। आपके परिवार में सुख-सौभाग्य बना रहेगा । जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे। ऑफिस में उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आज आप कुछ नये विचारों पर भी काम करेंगे। आपको कोई सोशल वर्क करने का मौका मिलेगा। 

धनु राशि- आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर रहने वाला है। दोस्तों के साथ दोस्ती और मजबूत होगी। कारोबारियों को उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा। आज आपको ऑफिस में अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा। आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत होगा। परिवार के लोग आपके लिए मददगार होंगे।भाग्य का साथ मिलेगा ।






मकर राशि- आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है।किसी कार्य को करने से पूर्व सोच विचार ले। आज आपको किसी भी मामले को बातचीत और शांति से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। परिवार वालों के साथ अधिक-से-अधिक समय व्यतीत करेंगे। इससे सबके साथ आपके रिश्ते और बेहतर होंगे। आज आपकी स्वास्थ्य ठीक बनी रहेगी । आज कारोबार की गति सामान्य रहेगी।

कुंभ राशि- आज का दिन बहुत सुंदर रहने वाला है। आपकी कई योजनाएं समय से पूरी होंगी। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी। अपनी बढ़ी हुई ऊर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे। आज आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। 

मीन राशि- आज आपका दिन ऊर्जा से भरा रहेगा। आज आपको अपने कार्यों को पूरा करने में पुरानी कंपनी का अनुभव आपको काम आएगा। आज पैसों के मामलों में आपको लाभ मिलेगा। आज ऑफिस में आपका दिन शानदार रहने वाला है। आपको घर में सबकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। कुछ लोग आपके काम से और आपकी बातों से प्रभावित होंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है।स्वास्थ्य ठीक रहेगा।







राशिफल :शनिवार 23 अप्रैल 2022 का दैनिक राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

error: Content is protected !!