किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल में शराब का सेवन कर शहर में प्रवेश कर रहे सात लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा हिरासत में लिये गए सभी लोगों की जांच की गई। जांच में आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत के तहत केस दर्ज किये जाने के बाद रविवार को सदर अस्पताल में सभी का मेडिकल जांच कराया गया।
जांच में फिट पाये जाने के साथ ही धरमगंज वार्ड नंबर 11 निवासी माधव कुमार झा, फल चौक निवासी मानस कर्ण, खगड़ा पासवान चौक निवासी अभिषेक पासवान, रूईधासा निवासी शिव कुमार साह और कजलामनी वार्ड नंबर 18 निवासी जयकिशोर साह के साथ साथ मायागंज बरारी भागलपुर निवासी आनंद राय, आनंदपुरी केहाट पुर्णिया निवासी गजेन्द्र कुमार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जहां अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।