किशनगंज : स्टेशन परिसर में लावारिस बैग मिलने से मची अफरा-तफरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

स्थानीय रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो स्थित पैदल पार सीढ़ी के ठीक नीचे एक लावारिस बैग पाये जाने के बाद पुरे स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। रविवार दोपहर घटित घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी व जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान दूर दराज की यात्रा करने के उद्देश्य से स्टेशन पहुंचे लोगों की भीड़ भी लावारिस बैग के इर्द गिर्द इकट्ठी हो गई। भीड़ बैग को लेकर तरह तरह के कयास लगाने लगी। उत्सुक भीड़ को जैसे तैसे नियंत्रित कर जवानों ने बैग को सावधानीपूर्वक अपने कब्जे में ले लिया।






परंतु तलाशी के दौरान बैग से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं होने से रेल कर्मियों व लोगों ने राहत की सांस ली। प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार बैरूआ ने बताया कि तलाशी के दौरान बैग से लैपटॉप, कपड़े सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी यात्री ने भूलवश बैग को प्लेटफार्म पर छोड़ दिया है। बैग के स्वामी की तलाश किये जाने के तक उसे सुरक्षित रख दिया गया है।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज : स्टेशन परिसर में लावारिस बैग मिलने से मची अफरा-तफरी

error: Content is protected !!