किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के गांधी चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा से गृह निर्माण के लिए चार लाख रुपये निकासी कर घर वापस जा रहे सेवानिवृत्त शिक्षक से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये भरा थैला छीन लिया और फरार हो गया। चूड़ीपट्टी पिलखाना रोड में मो. हसन अब्बास से रुपये छीनने के बाद बदमाशों ने उन्हें धक्का मारकर साईकिल से नीचे गिरा दिया। बीच सड़क पर गिरने के कारन वे जख्मी भी हो गए। पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बदमाशों का सुराग ढ़ूंढ़ निकालने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना प्रारंभ कर दिया है। थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। बहुत जल्द घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा। जानकारी के अनुसार पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक मो. हसन अब्बास एसबीआई मुख्य शाखा से चार लाख रुपये की
निकासी करने के बाद रुपये भरे थैले को साइकिल में लटका कर मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पिलखाना रोड के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उनके हाथ से रुपये का थैला
छीन लिया और फरार हो गया।
अचानक घटित घटना से पीड़ित के होश उड़ गए। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक बाइक
सवार बदमाश उनकी आंखों से ओझल हो गया था। पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। बाइक चला रहे बदमाश ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हैलमेट लगा रखा था। जबकि उसका साथी बिना हैलमेट के बाइक के पीछे बैठा था।



