कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के भभुआ के सहायक थाना सोनहन को नये भवन मे स्थानांतरित कर दिया गया । सभी मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखते हुए इस भवन को बनाया गया है । जिसके तहत पुरुष महिला हाजत, माल खाना, पेय जल,शौचालय, प्रतीक्षालय, थाना अध्यक्ष कार्यालय, सिरिस्ता कक्ष सहित तमाम सुविधाओं का ख्याल रखते हुए इस भवन को बनाया गया है । वही संत्री के लिए मुख्य द्वार पर भवन का निर्माण किया गया है । छत के ऊपर भी संत्री के लिए व्यवस्था की गई है। सोनहन में बनाए गए नए भवन में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में पूजा पाठ कराने के बाद कैमूर एसपी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन करने के बाद थाने को स्विफ्ट किया गया ।

आपको बता दें कि इससे पहले सोनहन थाना पुराना भवन में चल रहा था। पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार ने बताया की सोनहन थाना का भवन काफी दिनों से निर्माणाधीन था लेकिन अब कंप्लीट हो गया है। इसके साथ ही ऑफिसर का बैरेक भी नई बनी है। वही जिले में 18 थाना है जिसमें 17 थाने नए भवन में चल रहे हैं। एकमात्र दुर्गावती थाना है जिसमें टेक्निकल फॉल्ट आ गया था। जिसके चलते लगभग 6 वर्षों से बिल्डिंग बनकर कंप्लीट थी। लेकिन बिल्डिंग में कुछ दरारें आ जाने की वजह से फिलहाल रिपेयरिंग का काम चल रहा है इसलिए अभी हैंडोवर नहीं हुआ है । बहुत जल्द ही एक 2 माह के अंदर नए बिल्डिंग में थाना शिफ्ट हो जाएंगे। वही उद्घाटन के दौरान मेजर श्याम बिहारी राय, भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी, भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, कुदरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, भगवानपुर थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।