किशनगंज /सागर चन्द्रा
चैती दुर्गा, रामनवमी और रमजान को लेकर टाउन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने की।बैठक में नागरिक एकता मंच और शहर के प्रबुद्ध जनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम अमिताभ गुप्ता ने कहा कि रामनवमी खुशियों का त्योहार है।
अपने परिजन व दोस्तों के साथ मिलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाएं। शोभायात्रा में भी आपसी सौहार्द बनाए रखें। अभी रमजान का पाक महीना भी चल रहा है। चैती दुर्गा व चैती छठ का भी त्योहार है। हम सभी पर्व त्योहारों को एक साथ मिल जुलकर मनाऐंगे। ताकि जिले की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखा जा सके। पर्व को लेकर सभी प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाऐगी। हम एक दूसरे के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर असमाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। इस मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, बीडीओ परवेज आलम, सीओ समीर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।




Post Views: 169