किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड में धूमधाम से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड में धूमधाम से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि ।बता दे की नवरात्रि का प्रारंभ 02 अप्रैल, शनिवार से हुआ हैं और 10 अप्रैल, रविवार को इसका समापन होगा । नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों यथा मां शैलपुत्री , मां ब्रह्चारिणी ,मां चंद्रघटा,मां कूषमाण्डा,मां स्कंदमाता , मां कात्यायनी, मां कालरात्रि ,मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा, आराधना पवित्र हृदय के साथ की जाती है।

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते है और मां दुर्गा का आह्वान करते है, भक्तो – श्रद्धालुओं द्वारा नौ दिनों तक व्रत रखा जाता हैं और पारण के साथ समापन किया जाता हैं। माना जाता है कि सच्चे हृदय से मां दुर्गा की पूजा, आराधना करने से जीवन में सुख ,शांति और समृद्धि बनी रहती हैं ।






प्रखंड के विभिन्न मंदिरों तथा घर – घर में आज से विधिवत कलश स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू हो गया है।वही कई स्थानों पर भजन कीर्तन आदि का आयोजन किया गया ।बता दे की नवरात्रि में मां दुर्गा अलग – अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं और विदाई के समय माता का वाहन अलग होता है।शनिवार को वृषभ की सवारी करने वाली मा शैलपुत्री की पुजा भक्तिभाव से की गई। मान्यता है, कि शैलपुत्री देवी की पुजा करने से हमारे जीवन में भी इनके नाम की तरह स्थिरता बनी रहती है। इसके साथ ही जदयू नेता गोविंदा तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवम समाज सेवियों ने नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र वासियों को शुभकामनाए और बधाई दी ।











किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड में धूमधाम से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

error: Content is protected !!