किशनगंज :भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को जिला मुख्यालय के डॉ अंबेडकर नगर भवन सह टाउन हॉल परिसर मे आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 131 वी जन्म जयंती मनाने के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अंबेडकर सेवा समिति के सोहन पासवान ने किया।कार्यक्रम के लिए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में दीपचंद रविदास को सर्वसम्मति से चुना गया। मौके पर अंबेडकर सेवा समिति के सचिव शिवनाथ मल्लिक मीडिया ,प्रभारी शम्भू कुमार रविदास, सुदामा पासवान, देवेंद्र मोदक, मोहम्मद चिश्ती, गादू बसाक, दिलीप चौहान, महेश पासवान, आदि लोग मौजूद रहे ।






जहां पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कप्तान इनामुल हक मेंगनू के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के एडीएम बृजेश कुमार और डीडीसी मनन राम के अलावा जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी प्रमोद कुमार राम के नाम की सहमति उनसे जानकारी लेने के बाद तय की गई, जिनके अलावा मंच साझा अंबेडकर सेवा समिति के पदाधिकारी भी करेंगे, जिस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं को, छात्रों को शामिल होने पर बल दिया गया, ताकि युवा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को जान और समझ सके !











किशनगंज :भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर बैठक आयोजित

error: Content is protected !!