किशनगंज /प्रतिनिधि
1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष प्रारंभ हो रहा है। इसके प्रथम दो-तीन माह के अंदर ही लगभग सारे राज्य- स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन हो जाना है। सामान्यत: राज्य शतरंज संघ द्वारा अंडर -7, 9 ,11 ,13, 15 ,17 ,19,25, ओपन ,महिला ,रैपिड एवं ग्रुप श्रेणियों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं ,जिनमें अपने प्रदेश के सभी 38 जिलों के सक्षम खिलाड़ीगण भाग लेते हैं।
इस बात पर ध्यान रखते हुए जिला शतरंज संघ ने भी अपनी कमर कस ली है। अन्य वर्षों की तरह इस नए वर्ष में भी इन सारे श्रेणियों में भाग लेने हेतु अपने जिले के सक्षम खिलाड़ियों को यथा समय भेजा जाएगा।
उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक” एफ आई” कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु श्री कर्मकार के मार्गदर्शन में संघ की ओर से कई चुनिंदा खिलाड़ियों को बुधवार से नि:शुल्क एडवांस- लेवल चेस ट्रेनिंग दी जा रही है, जो उनके प्रतियोगिता प्रारंभ होने तक जारी रहेगी। इन प्रशिक्षुओं में सुरोनोय दास, रिया गुप्ता ,आयुष कुमार, रोहित गुप्ता, जयब्रतो दत्ता ,पलचीन जैन ,हिमांश जैन, रुपिका जैन, प्रत्यूषी जैन , ऋत्विक मजूमदार एवं धान्वी कर्मकार प्रमुख हैं। इन खिलाड़ियों के अभिभावकगण के साथ-साथ अन्य शतरंजप्रेमीगण संघ के इस नेक एवं चमत्कारिक पहल को साधुवाद दे रहे हैं।