देश /डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बीरभूम रामपुरहाट के बगतुई गांव पहुंची और हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों मिली।सीएम ने यहां पीड़ित लोगो को न्याय भरोसा दिया है। वही उन्होंने कहा प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है ।उन्होंने कहा की टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट होना चाहिए था ।लेकिन ऐसा नहीं हुआ।सीएम ने कहा जो भी इसके पीछे है उन्हें सख्त सज़ा मिलेगी।सीएम ने मृतक के परिवार को 5 लाख मुआवजे की घोषणा की वही जिनके घर जले है उन्हें एक लाख रूपए और 10 लोगो को नौकरी देने की घोषणा की है ।
बता दे की सोमवार देर रात को टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद कई घरों में आग लगा दिया गया था जिसमें एक ही परिवार के सात लोगो के साथ कुल 8 लोगो की मौत हो गई थी ।दूसरी तरफ टीएमसी नेता संदीप बंदोपाध्याय की अगुवाई में नेताओं के एक शिष्टमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात किया है और राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग नेताओ द्वारा की गई है ।टीएमसी नेता श्री बंदोपाध्याय ने कहा की बीरभूम के रामपुरहाट की घटना को देखते हुए हमने गृह मंत्री से राज्यपाल को हटाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि हमने जो पत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया वही पत्र की कॉपी गृह मंत्री अमित शाह को दिया है।
Post Views: 143