सुपौल :एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने कुलपति का किया पुतला दहन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /राजीव कुमार

ललित नारायण मिश्रा स्मारक कॉलेज के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वीरपुर के कार्यकर्ताओं ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।इस संबंध में पूछे जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सागर सत्या ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड के नामांकन शुल्क 1 लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है।

यह कोशी का पिछड़ा इलाका है और इस इलाके में गरीब तबके के लोग बसा करते हैं और उनके लिए इतना रुपये देना कहीं से संभव नहीं है।
ऐसी स्थिति में हम लोग मांग करते हैं कि बढ़ाए गए शुल्क को पुराने शुल्क पर लागू किया जाए ताकि गरीब गुरबा के बच्चे बीएड में नामांकन करवा सकें।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिंटू कुमार, जिला सोशल मीडिया संयोजक राजीव गुप्ता, नगर मंत्री सागर सत्या, नगर सह मंत्री कौशल कुमार, रोहित राज, पियूष भगत, कॉलेज इकाई अध्यक्ष रमन यादव, एस एफ डी संयोजक कृष्णकांत प्रजापति, कार्यालय मंत्री ओम कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
















सुपौल :एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने कुलपति का किया पुतला दहन

error: Content is protected !!