अररिया /बिपुल विश्वास
प्रशांत कुमार सीएच जिला पदाधिकारी, अररिया की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभा कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा एवं एल०एस०बी०ए० के क्रियान्वयन एवं प्रगति तथा मासिक उपलब्धि को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपाक अभियंता मनरेगा एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
सर्वप्रथम पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की गहन समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना तय कर प्रथम-द्वितीय तथा द्वितीय-तृतीय किस्त के बीच के लाभुकों पर विशेष फोकस करके नियमित रूप से उन्हें प्रोत्साहित कर आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि जिन लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ/आवास पूर्ण करने में अभिरुचि नहीं लिया जा रहा है। ऐसे चिन्हित वार्डों में कम से कम दो-दो लाभुकों के विरुद्ध नीलाम-पत्र वाद दायर करें।

मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि योग्य लाभुकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एस०एल०डब्ल्यू०एम० की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रथम चरण में जिले के 25 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। प्रखंडवार मानव दिवस सृजन की उपलब्धि की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को कार्य योजना बनाकर अगले माह तक अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ मनरेगा से ली गई योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में मछली शेड निर्माण तथा अररिया प्रखंड अंतर्गत आदर्श तालाबों को पार्क के रूप में विकसित करने की योजना पर गहन समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, डीआरडीए निदेशक निदेशक श्री अनिल कुमार, कार्यपाक अभियंता मनरेगा एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post Views: 170