कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सेहत केंद्र सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ कैमूर एवं रेड रिबन क्लब बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान एड्स जागरूकता हेतु एक पीपीसीसी प्रिवेंशन ऑफ पैरंट टू चाइल्ड ट्रांसमिशन कार्यक्रम का आयोजन नोडल पदाधिकारी डॉक्टर सीमा पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की भूमिका डॉ सुनील कुमार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज सुपरवाइजर ने निभाया।

महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में एड्स संबंधित जानकारी फील्ड अफसर दीपक कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी विवेक कुमार सिंह ने दिया। इस कार्यक्रम में डॉ महेश प्रसाद,बृजराज प्रसाद गुप्ता, डॉ नियाज अहमद सिद्दीकी, डॉक्टर सीमा सिंह, डॉक्टर अन्नपूर्णा गुप्ता,बसंता जी, डॉ मुकेश कुमार एवं छात्र-छात्राएं सूरज तिवारी, अंकित कुमार, जुलेखा खातून, अनन्या पाठक, सोनी कुमारी ,नीतू ,प्रियंका अनामिका पाठक, पूजा ,अतुल आनंद, शिवम, शुभनाम एवं कई अन्य उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ सोनल ने किया। इस कार्यक्रम में बताया गया की किस प्रकार गर्भवती माता से नवजात शिशु तक एडस जैसी जानलेवा बीमारी का प्रेषण होता है और कैसे इससे बचा जा सकता है।
Post Views: 175