कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
पंचायत चुनाव का परिणाम आए अभी कुछ महीने ही हुए है की वहीं कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित सिरबिट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वेदव्यास चौबे लगातार पंचायत के विकास हेतु प्रयत्नशील है। श्री चौबे ने कहा कि उनकी सोच है की चैनपुर प्रखंड में उनका पंचायत एक आदर्श पंचायत बने साथ ही उन्होने कहा कि उनके द्वारा लगातार ग्रामीणों से संपर्क किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से पंचायत में कन्या मध्य विद्यालय और अस्पताल खोलने की मांग की है । बताते चलें की कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के सिरबीट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वेदव्यास चौबे ने कहां की पंचायत का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है।
इसी के वजह से मैं राजनीति में आया हूं। मैं अपनी पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं गली नाली, राशन कार्ड एवं कॉलोनी जैसी सभी पहलुओं पर विशेष प्रयास करते हुए अपने पंचायत का सर्वांगीण विकास करूंगा। उन्होंने कहा कि 1600 लोगों का जो मेरे ऊपर भरोसा है मैं उसे किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा। अपने पंचायत के विकास के लिए मै भभुआ से लेकर पटना तक जाऊंगा और जितना हो सकेगा पंचायत का विकास करूंगा क्योंकि 20 वर्षों में मेरे पंचायत में एक भी कार्य नहीं हुआ है ।
विकास के नाम पर मेरा पंचायत जिले में सबसे पिछड़ा हुआ है इसलिए मुझे 5 वर्षों में ही उन 20 वर्षों के भी छूटे हुए कार्यों को पूरा कराना है ताकि मेरे पंचायत का भी नाम जिला में विकास के क्षेत्र में लिया जाए इसलिए मैं भभुआ से लेकर पटना तक लगातार मेहनत करके मंत्री, सांसद,विधायक से मिल कर के अपने पंचायत का चौमुखी विकास करूंगा।