बिहार में जारी है कोरोना का कहर ।संख्या 10 हजार के हुई पार ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीमावर्ती किशनगंज जिले में बीमारी से पहली मौत

अनुमंडल कार्यालय में लगी निषेधाज्ञा

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 10076 हो गयी है। बुधवार को आई पहली  रिपोर्ट में 88 नए पॉजिटिव मिले हैं। आज 3400 सैंपल्स की जांच की गई है। बुधवार को आरा में एक डीएसपी और एक जवान समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से दो पुलिसकर्मी पहले से संक्रमित एसपी के चेन से जुड़े हैं।

सीमावर्ती  किशनगंज जिले में 4 महिला पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है मालूम हो की इससे पूर्व भी एक बड़े पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।मालूम हो कि  जिले में बीमारी से एक बुजुर्ग की मौत भी बुधवार को हो गई जिन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिनकी हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई और बाद में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन के द्वारा की गई ।किशनगंज जिले में नए सिरे से मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो चुका है और मास्क पहने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही अनुमंडल कार्यालय में धारा 144 लगा दी गई है क्योंकि अनुमंडल कार्यालय कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी ।

बिहार में जारी है कोरोना का कहर ।संख्या 10 हजार के हुई पार ।

error: Content is protected !!