देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,85,493 । अभी तक बीमारी से 17400 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में
पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस से 507 मौतें हुईं और 18,653 नए मामले सामने आए। भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो चुकी है ।

जिसमे 3,47,979 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,20,114 लोगो का उपचार चल रहा है ।देश भर में बीमारी से अभी तक 17400 लोगो की मौत हुई है । आईसीएमआर के मुताबिक 
30 जून तक कुल 86,26,585 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2,17,931 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,85,493 । अभी तक बीमारी से 17400 की मौत

error: Content is protected !!