चार तस्करों को पुलिस ने बस से किया गिरफ्तार
किशनगंज /प्रतिनिधि
आदर्श थाना पुलिस ने आज शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार तस्कर नए अंदाज में कमर में छुपा कर शराब की तस्करी करते थे लेकिन आज पुलिस द्वारा दबोच लिए गए। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बस स्टैंड के पास अररिया जा रही बस से चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार व्यक्ति बिरजू मंडल , राजो पासवान व रवि लाल साहनी पूर्णिया जिले के रहने वाले है।
वहीं मरी चंद मधेपुरा का रहने वाला है। गिरफ्तार तस्करों के पास से अलग अलग कम्पनियों का टेट्रा पैक सहित 113 बोतल शराब बरामद किया गया है।सभी ज्योति रथ बस में सवार थे। चारों अपने कमर में कपड़े के नीचे बांध कर शराब ले जा रहे थे।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय अंदाज में चारों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।पुलिस यह पता लगा रही है कि पकड़े गए गिरोह का मुख्य सरगना कौन है।टीम में सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के साथ प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुणाल कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।