किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ की ओर से मंगलवार को जूनियर बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें 1 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस ओपन प्रतियोगिता में अपने जिले के मिलनपल्ली निवासी जीवन दत्ता व श्रीमती मौ दत्ता के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 1 के छात्र जयब्रतो दत्ता चैंपियन बने। कुल 4 चक्र के इस प्रतियोगिता में खगड़िया के केशव यशवंत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
कोलकाता के करणवीर पेरीवाल को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। अपने जिले के युवराज साह चौथे, जबकि खगड़िया के ही माधव कुमार यशवंत ने पांचवें स्थान पर जगह बनाई। सिलीगुड़ी की वंशिका झवर छठे स्थान पर रहीं। अपने जिले की रूपीका जैन को सातवां स्थान प्राप्त हुआ। सिलीगुड़ी के ही ऋषि झवर आठवें स्थान पर रहे। इसके अगले स्थानों पर अपने जिले की बबीता अग्रवाल, शुभम कुमार एवं अन्य ने जगह बनाई।

चैंपियन खिलाड़ी जयब्रतो के साथ-साथ उनके कोच श्री कर्मकार को संघ के उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल ,मनीष जालान, उदय शंकर दुबे ,बिमल मित्तल, मनोज गट्टानी, विनीत अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, शिफा सैयद हाफिज ,श्रवण कुमार सिंघल, आलोक कुमार, अंकित अग्रवाल, दीप कुमार, मनीष कासलीवाल ,सुनील कुमार जैन, मुनव्वर रिजवी, डॉक्टर एमएम हैदर ,अविनाश अग्रवाल, राजेश कुमार दास ,गोविंद चंद्र दास, रंजन चक्रवर्ती एवं अन्य ने बधाई दी है।
Post Views: 133