गृहमंत्री अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी से जेड सुरक्षा लेने की अपील की ,ओवैसी ने कहा लोग मेरे साथ बंदूक लेकर चले मुझे पसंद नहीं 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से सुरक्षा को स्वीकार करने का अनुरोध किया है। मालूम हो कि बीते दिनों मेरठ से दिल्ली लौटने के दौरान उनके कार पर गोलीबारी की गई थी जिसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कारवाई गई थी लेकिन ओवैसी ने ऑफर ठुकरा दिया था ।जिसके बाद आज लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

उन्होंने कहा कि मैं उनसे केंद्र सरकार द्वारा उन्हें दी गई सुरक्षा को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं ।जिसके बाद अमरोहा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि  गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में सुरक्षा लेने की अपील की है।उन्होंने कहा हम देश के गृह मंत्री से अपील करते हैं कि असदुद्दीन की जान की कीमत उत्तर प्रदेश में CAA प्रदर्शन के दौरान मरे 22 लोगों से बढ़कर नहीं है।उन्होंने कहा लोग मेरे साथ बंदूक लेकर चलें यह मुझे पसंद नहीं है ।














नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

[the_ad id="71031"]

गृहमंत्री अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी से जेड सुरक्षा लेने की अपील की ,ओवैसी ने कहा लोग मेरे साथ बंदूक लेकर चले मुझे पसंद नहीं 

error: Content is protected !!