फारबिसगंज :महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /अरुण कुमार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई फारबिसगंज के कार्यकर्ताओं के द्वारा फारबिसगंज शहर स्थित सुल्तान पोखर पर वीर सपूत महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर मौजुद अभाविप के जिला संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वीरता, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम के प्रतीक, मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हम सभी शत् शत् नमन करते हैं।


उन्होंने कहा कि जिनका नाम सुन कर आज भी भुजाएं खुद से ही फड़क उठती हैं। जिहोंने घास की रोटी खाई लेकिन भगवा को झुकने नहीं दिया ऐसे धर्मरक्षक, हिन्दू स्वाभिमान व सम्मान के प्रतीक थे। नगर मंत्री शिवम साह ने बताया कि महाराणा प्रताप व अकबर के बीच लड़ा गया हल्दी घाटी का युद्ध काफी चर्चित है। कार्यक्रम में कार्यालय मंत्री ह्रितिक राज, कॉलेज अध्यक्ष सानू यादव, कॉलेज मंत्री अभिषेक झा , नगर कार्यकारणी सदस्य प्रिंस कश्यप,आयुष भगत, अभिषेक चक्रवर्ती आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
















[the_ad id="71031"]

फारबिसगंज :महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!