किशनगंज :टेढागाछ प्रखंड से सार्जेंट बन हिटलर ने क्षेत्र का नाम किया रोशन ,मिला नियुक्ति पत्र,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगिता परिक्षा के आधार पर दारोगा और सार्जेंट को रेंज ऑफिस में नियुक्ति पत्र दिए गए।टेढागाछ प्रखंड से सार्जेंट बन हिटलर ने भी क्षेत्र का नाम रोशन किया । उन्हे मंगलवार को रेंज ऑफिस पूर्णिया में डीआईजी (एटीएस) दिलीप कुमार मिश्रा के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

जिले से तीन दारोगा और एक सार्जेंट पद के लिए अभ्यार्थियों का चयन हुआ है। दारोगा पद के लिए दिघलबैंक प्रखंड से कुशेश्वर प्रशाद दास ,बहादूरगंज से मुकेश कुमार सिन्हा,किशनगंज शहर के खगड़ा से कौशिक कुमार कौशल तथा सार्जेंट पद के लिए टेढागाछ प्रखंड से हिटलर का चयन हुआ है।

सभी चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की। सभी ने अपने कर्तव्य को निष्ठा और इमानदारी से पुरा करने की बात कही। नियुक्ति होने पर परिवार के लोगों मे खुशी की लहर है। भोरहा पंचायत के मुखिया अबु बकर एवं कालपीर के मुखिया कंचन दास ने नियुक्ति पत्र मिलने पर सार्जेंट को बधाई संदेश दिया। और साथ ही कहा कि इस नियुक्ति से जिले के युवा लोगों में सरकारी सेवा के प्रति जागरुकता और प्रोत्साहन को बढ़ावा मिलेगा।












[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढागाछ प्रखंड से सार्जेंट बन हिटलर ने क्षेत्र का नाम किया रोशन ,मिला नियुक्ति पत्र,लोगो ने दी बधाई

error: Content is protected !!