खोरीबाड़ी : समाजसेवी द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

मौसम में ठंड अपना पूरा असर दिखा रही है। माघ महीने के तीसरे दिन भी सुबह-सवेरे से ही आसमान में कोहरा छाया रहा और शीतलहर चलती रही। तीन दिन लगातार कोहरा छाया रहने से धूप नहीं दिखाई दी। इससे ठंड का असर दिनोंदिन बढ़ रहा है। दिन और रात में ठंड बढ़ने से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव आदि का सहारा ले रहे हैं। ठंड में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को उठानी पड़ रही है । बढ़ते ठंड ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है । इसी क्रम में बुधवार को बागडोगरा निवासी समाजसेवी दिलीप मल्लिक ने अपने पुत्री की 5वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।






इस अवसर पर डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की बागडोगरा लोकल कमिटी के सदस्य भी मौजूद थे। समाजसेवी दिलीप मल्लिक ने बताया कि वे अपने पुत्री रुचिका मल्लिक के 5वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर डीवाईएफआई के संयुक्त तत्वाधान में लोअर बागडोगरा पंचायत इलाके में 40 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। समाजसेवी दिलीप मल्लिक ने बताया कि ठंड लगातार बेकाबू हो रही है। स्थिति यह है कि पिछले तीन चार दिनों से मौसम में कोहरे की धुंध छाई हुई है और धूप के दर्शन नहीं हो सके हैं। इसलिए  आज अपने पुत्री की जन्मदिन पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी दिलीप मल्लिक, डीवाईएफआई बागडोगरा लोकल कमिटी के सदस्य टोकन दास, हेमंत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।









[the_ad id="71031"]

खोरीबाड़ी : समाजसेवी द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरित

error: Content is protected !!