नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
जिले के सिरदला प्रखंड के अब्दुल पंचायत के पीडीएस विक्रेता कृपा पुरा निवासी नवलेश कुमार के विरूद्ध खाद्यान्न गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार ने एसडीओ रजौली आदित्य कुमार पियूष के निर्देश पर सिरदला थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 20/22दर्ज कराई है। इस बाबत उन्होंने बताया कि शुक्रवार के खदान लागू की सूचना पर पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया गया था। पीडीएस विक्रेता घर पर नहीं थे उनकी मां से वितरण पंजी एवं पोस मशीन लेकर मिलान किया गया था।
जिसमें दिसंबर माह का गेहूं 116 क्विंटल चावल व 192 क्विंटल गेहूं की कालाबाजारी प्रतीत हुआ। जिसके लिखित रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया था एसडीओ के आदेश के आलोक में आवश्यक वस्तु अधिनियम के साथ 7 इसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पीडीएस विक्रेता नवलेश कुमार ने बताया कि खदान का वितरण किया गया है ।लेकिन पोस मशीन पर लोगो का अंगूठा नहीं ले पाए थे।उस वक्त अचानक तबीयत खराब हो गई थी 13 जनवरी से अस्पताल में भर्ती थे। मामला जो हो थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में डीलर नवलेश कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
Post Views: 125