किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू विद्यालय छत्तरगाछ में प्रधान अध्यापक मो. इम्तियाज अनवर के सौजन्य से एक समारोह का आयोजन विद्यालय के स्मार्ट क्लास में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बतौर एमआईएम विधयाक कमरुल होदा मौजूद थे। आयोजित समारोह के माध्यम से मेट्रिक परीक्षा में सफल हुये छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक कमरुल होदा ने मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिसमें नावेद आलम,नुसरत जँहा,मो.रब्बानी आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान दर्जनों अभिभावक सहित व गण्यमान्य लोग उपस्थिति रहे। इससे पहले आयोजित समारोह में श्री होदा ने उपस्थित छात्र छत्राओं से कहा कि शिक्षा के बिना इलाके का विकास सम्भव नहीं है।बिहार शिक्षा के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में काफी पीछे है। केरल,मध्यप्रदेश आदि राज्यों में 90 से 95 प्रतिशत लोग शिक्षित है।
इसलिए वहाँ की सड़कें,अस्पताल,आदि की ब्यवस्था हमसे अच्छी है। इसलिए हमें भी इन आंकड़े को छूना है। इसके लिए आप को अपने माता पिता के सपनो को साकार करने है। और ऊंची तालीम हासिल करना जरूरी है। उन्होंने कहा की गरीबी शिक्षा के लिए कोई रोड़े नहीं है।
आप की सोच ऊंची होनी चाहिए और लगन होनी चाहिए। उन्होंने डा0 एपीजे अब्दुल कलाम आजाद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी गरीब परिवार से रहे हैं। लेकिन उनके मेहनत और लगन ने हिंदुस्तान को विश्व मे पहचान दिलाई ओर हिंदुस्तान के सर्वोच्य कुर्सी पर मशीन रहे। इस प्रकार उन्होंने उपस्थित युवकों से कहा कि दहेज प्रथा जो सामाजिक कुरीति है, आप उसका विरोध करे और समाज को बताएं कि दहेज लेना और देना दोनों ही कानूनी जुर्म है।श्री होदा ने अभिभावकों से कहा कि लोग भविष्य निर्माण के चलते चरित्र निर्माण भूल जाते हैं। जो अच्छे समाज के लिए कलंक हैं।