देश /उत्तर प्रदेश
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज लखनऊ में ₹155 करोड़ की लागत से बने 28 अनाज गोदामों, बैंक मुख्यालय भवन और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की 13 नई शाखाओं का शुभारम्भ एवं 294 पैक्स में कम्प्यूटराइजेशन का लोकार्पण किया ।वहीं उन्होंने बीजेपी एवं निषाद पार्टी की एक रैली को भी संबोधित किया ।श्री शाह ने रैली को संबोधित करते हुए समाज वादी पार्टी,बसपा,कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस का अकाउंट न खुले ऐसा काम करना है। मोदी जी और योगी जी का संदेश लेकर फिर से 300 पार का नारा देकर, विजय गाथा लिखना है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी सरकारें रही हैं सपा या बसपा, उन्होंने सिर्फ अपने काम किए। कभी निषाद समाज का काम नहीं किया, गरीबों का कोई काम नहीं किया ।वहीं उन्होंने कहा कि सपा-बसपा कहते हैं कि वो पिछड़ों के लिए काम करते हैं, कांग्रेस का समर्थन करते रहे लेकिन पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम नहीं किया ।श्री शाह ने कहा 2014 में मोदी जी की सरकार ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम किया है ।श्री शाह यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में माफियाओं और गुंडों का राज होता है, उस प्रदेश में गरीबों का विकास नहीं हो सकता।
लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश से माफिया और गुंडों को हटाने का काम किया ।उन्होंने कहा एक ओर अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है, दूसरी तरफ बनारस में काशी विश्वनाथ धाम बन रहा है जो काशी धाम को उसका अस्तित्व वापस दिला रहा है ।साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि आज शौचालय ,आवास,अनाज ,नल जल जैसी सुविधाएं मिल रही है पहले कि सरकार में बिचौलिए और माफिया हावी थे ।
श्री शाह ने कहा सहकारिता आंदोलन चंद मुठ्ठीभर लोगों के हाथों की कठपुतली बन गया था। सत्ता में बैठे हुए लोग किसानों, मजदूरों और महिलाओं का शोषण करते थे ।श्री शाह ने कहा जब हमारी सरकार बनी तो हमने राज्य सरकार से जुड़ी संस्थाओं को जोड़ा तो सहकारिता विभाग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे ।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
Post Views: 440