किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के कोचाधामन प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति में जारी है। निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा जिला परिषद एवं कई पंचायतों के मुखिया पद के परिणामों की विधिवत घोषणा की जा चुकी है ।
मालूम हो कि जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से चौंकाने वाला परिणाम आया है ।जहा जिला परिषद चेयरमैन फरहत फातमा चुनाव हार गई है ।उन्होने मोo नासिक नदीर ने 2598 वोट दे चुनाव हरा दिया है ।बता दे कि नदीर को 17877 मत प्राप्त हुआ जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी फरहत फातमा सिर्फ 15279 वोट हासिल कर सकी ।बता दे की फरहत फातमा राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम की पत्नी है ।
जानकी निर्वाची पदाधिकारी (जि.प.) -सह- अनुमंडल दंडाधिकारी, शाहनवाज अहमद नियाजी के घोषणा के अनुसार कोचाधामन प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 के विजयी उम्मीदवार रोजी बेगम (प्राप्त मत 14559) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तोहफा खानम (प्राप्त मत 8200) को 6359 मत से हराया है।
वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 09 के विजयी उम्मीदवार शाहजहां बेगम (प्राप्त मत 11692) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी असनारा खातून (प्राप्त मत 11617) को 75 मत से हरा कर जीत हासिल की है।
मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार ।
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ,कोचाधामन शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
01 कैरीबीरपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रेशमा प्रवीण* (प्राप्त मत 2157) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो तलअत आरा (प्राप्त मत 1695) को 462 मत से हराया।
02 बिशनपुर पंचायत के विजेता उम्मीदवार *पिंटू कुमार चौधरी* (प्राप्त मत 2520) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुनाजिर आलम (प्राप्त मत 2482) को 38 मत से हराया।
03 हल्दीखोड़ा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *मो0 सबा अनवर* (प्राप्त मत 2646) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो हसनैन अहमद (प्राप्त मत 1656) को 990 मत से हराया।
04 मजकुड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *राजेंद्र प्रसाद यादव* (प्राप्त मत 1701) ने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश कुमार झा (प्राप्त मत 1245) को 456 मत से हराया।
05 सुंदर बाड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार *तनवीर आलम* (प्राप्त मत 2797) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो0 साकिब आलम (प्राप्त मत 1950) को 847 मत से हराया।
06 सोंथा पंचायत के विजेता उम्मीदवार *रौशन आरा* (प्राप्त मत 2635) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सना आफरीन (प्राप्त मत 1738) को 897 मत से हराया।
07 कोचाधामन पंचायत के विजेता उम्मीदवार *अब्दुस सलाम* (प्राप्त मत 2131) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo जफर असलम (प्राप्त मत 1619) को 512 मत से हराया।
08 बलिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार महजमाल आरा (प्राप्त मत 1807) ने निकटतम प्रतिद्वंदी बीबी अफसाना (प्राप्त मत 1339) को 468 मत से हराया।
09 पुरनदाहा पंचायत के विजेता उम्मीदवार रनिया देवी (प्राप्त मत 2724) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवानन्द साह (प्राप्त मत 1982) को 742 मत से हराया।
10 काठामाठा पंचायत के विजेता उम्मीदवार जमीमा खातून (प्राप्त मत 2688) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शुहाना असफी (प्राप्त मत 2639) को 49 मत से हराया।
11 भगाल पंचायत के विजेता उम्मीदवार राबिया खातून (प्राप्त मत 2031) ने निकटतम प्रतिद्वंदी नुरेला बेगम (प्राप्त मत 1523) को 508 मत से हराया।
12 मौधो पंचायत के विजेता उम्मीदवार कुलशुम आरा (प्राप्त मत 1828) ने निकटतम प्रतिद्वंदी हुसने आरा (प्राप्त मत 1310) को 518 मत से हराया।
13 गरगांव पंचायत के विजेता उम्मीदवार साहिन आरा (प्राप्त मत 1567) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सोफिया खातून (प्राप्त मत 1290) को 277 मत से हराया।
14 बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के विजेता उम्मीदवार कौसरी बेगम (प्राप्त मत 2197) ने निकटतम प्रतिद्वंदी फरत खानम (प्राप्त मत 1633) को 564 मत से हराया।
15 मजगामा पंचायत के विजेता उम्मीदवार नसीम अंसारी (प्राप्त मत 2954) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo अंसार आलम अंसारी (प्राप्त मत 1258) को 1696 मत से हराया।
16 तेघरिया पंचायत के विजेता उम्मीदवार सीमा इंतखाब (प्राप्त मत 1047) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो अफरोज आलम (प्राप्त मत 939) को 108 मत से हराया।
17 पाटकोई कला पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो आजाद (प्राप्त मत 3675) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद नाजिम (प्राप्त मत 2922) को 753 मत से हराया।
18 डेरामारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार मो शाहबाज आलम (प्राप्त मत 2850) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मो मुखतार आलम (प्राप्त मत 1768) को 1082 मत से हराया।
19 बगलबारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार साबिस्ता बेगम (प्राप्त मत 2216) ने निकटतम प्रतिद्वंदी जेबा खातून (प्राप्त मत 1945) को 271 मत से हराया।
20 बुआलदह पंचायत के विजेता उम्मीदवार अबू नसर (प्राप्त मत 2360) ने निकटतम प्रतिद्वंदी शहजाद आलम (प्राप्त मत 1169) को 1191 मत से हराया।
पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार
निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) -सह- बीडीओ, शम्स तबरेज के घोषणा अनुसार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है।
1, कैरीबीरपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1- विजेता उम्मीदवार *जासमीन नाज* 1740 मत प्राप्त।
2, बिशनपुर ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2- विजेता उम्मीदवार *समदानी बेगम* 2511 मत प्राप्त।
3,हल्दीखोडा ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3- विजेता उम्मीदवार *समरून निशा* 2511 मत प्राप्त।
4, मजकुड़ी ,प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4- विजेता उम्मीदवार *आदेला बेगम* 882 मत प्राप्त।
गौरतलब हो कि कोचाधामन प्रखंड में कुल 24 पंचायत हैं। शेष मुखिया एवं पंचायत समिति के पद के परिणाम की घोषणा बाकी है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- नेपाली हाथियों ने गांव में किया प्रवेश, दहशत में ग्रामीणप्रतिनिधि/किशनगंज भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड में नेपाली हाथियों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है ।हाथियों का झुंड किसानों के लिए मुसीबत बन चुका है ।गौरतलब … Read more
- उत्पाद विभाग ने 406 लीटर शराब किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तारमधेपुरा ले जाया जा रहा था शराब प्रतिनिधि/किशनगंज किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए, कदमरसुल के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर 406 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा … Read more
- किशनगंज:पूर्व मुखिया कसीब लाल साह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहरकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वर्तमान मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह के पिताजी एवं धवेली पंचायत के पूर्व मुखिया कसीब लाल साह अब इस दुनिया में नहीं … Read more
- सुहिया गांव में कटावरोधी कार्य का प्रखंड प्रमुख ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत स्थित सुहिया गांव के निकट रेतुआ नदी पर चल रहे कटावरोधी कार्य का शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने निरीक्षण किया। … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी का सीमांचल दौरा: बहादुरगंज में वक्फ कानून के खिलाफ भरेंगे हुंकारसीमांचल से विधान सभा चुनाव का असदुद्दीन ओवैसी करेंगे शंखनाद संवाददाता/किशनगंज एआईएमआईएम पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे जहा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने … Read more
- लोजपा (आर)जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सौंपा मांग पत्र,कोचाधामन में NIFTEM संस्थान खोलने की मांगकिशनगंज लोजपा रामविलास पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मांगपत्र सौंप कर किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में राष्ट्रीय खाथ प्रोद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन … Read more
- नदी में डूबने से अबोध भाई बहन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहरामकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है ,जहा महानंदा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई ।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी … Read more
- केंद्र सरकार को जनगणना करवाने पर राहुल गांधी ने किया मजबूर : सांसदकिशनगंज /प्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना में जातीय गणना को शामिल किए जाने के फैसले के बाद श्रेय लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस ,राजद समेत तमाम दलों के … Read more
- किशनगंज :बाइक और ट्रैक्टर में हुई टक्कर,महिला की मौतकिशनगंज में तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुए भीषण टक्कर में एक महिला की जान चली गई है। घटना से परिजनो में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना गुरुवार … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मई 2, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पंचमी – 09:17:53 बजे तकनक्षत्र आर्द्रा – 13:05:21 बजे तक करण बालव – 09:17:53 बजे तक, कौलव – 20:30:25 तक पक्ष :शुक्ल योग धृति -: 27:19:32 तक वार :शुक्रवार सूर्य … Read more
- पुलिस ने 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब,किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तारकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त एक तस्कर … Read more
- नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई l फुलबरिया … Read more
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद कर … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट … Read more
Post Views: 171