नवादा :रोह पश्चिमी सीट से जिप पद पर विद्या भूषण केवट ने जमाया कब्जा ,अनीता देवी ने मुखिया पद पर लगाया जीत का हैट्रिक 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद के साथ कुमार रिंकू 

रोह प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती जारी है।इस बीच कई पंचायतों के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है । प्रखंड के रोह पश्चमी सीट से जिला परिषद के लिए विद्याभूषण केवट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांति देवी को 3545 मतों के अंतर से पराजित कर सदस्य निर्वाचित हुए हैं ।

इसके अलावा भा जा पा नेता अवधेश मुखिया  की पत्नी अनीता देवी भी तीसरी बार मुखिया का चुनाव  जीतकर हैट्रिक बनाई है.वहीं अन्य पंचायतों के भी परिणामों की घोषणा जल्द ही होने की बात कहीं जा रही है । जीत की हैट्रिक बनाने के बाद अनीता देवी के समर्थको में जश्न का माहौल है ।वहीं जिला अधिकारी यशपाल मीणा ने भी मतगणना केंद्र का जायजा लिया है और उनके द्वारा जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा :रोह पश्चिमी सीट से जिप पद पर विद्या भूषण केवट ने जमाया कब्जा ,अनीता देवी ने मुखिया पद पर लगाया जीत का हैट्रिक 

error: Content is protected !!