किशनगंज:मतगणना की तैयारी पूर्ण, सुबह 8 बजे से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था में वोटो की गिनती होगी प्रारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पाटकोई कला पंचायत के बूथ संख्या 226 पर प्रा निर्वा क्षे सं 22 हेतु पंचायत समिति सदस्य के पद का पुनर्मतदान प्रातः 07 बजे होगा प्रारंभ ,मतदान उपरांत होगी मतगणना

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देशन कोचाधामन में हुए पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।कोचाधामन प्रखंड का मतगणना दिनांक 10.12.2021 एवं 11.12.2021 को कृषि उत्पादन बाजार समिति ,पुलिस लाइन में सम्पन्न होगी। मतगणना सुबह 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगी जो निर्वाची पदाधिकारी(पं)-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ निर्वाची पदाधिकारी(जि.प) -सह- अनुमंडल पदाधिकारी की देख-रेख में निर्दिष्ट टेबुलों पर होगी।

डीपीआरओ रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सभी पद के लिए अलग अलग काउंटिंग हाल निर्धारित है। सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/प्राधिकृत पदाधिकारी/मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना कर्मी को पूर्णतः स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना कार्य कराने का निर्देश दिया गया है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश निर्गत कर दिया गया है।




मालूम हो कि कोचाधामन प्रखंड में सभी 6 पद हेतु मतदान 08 दिसंबर को संपन्न हुआ था।सभी ईवीएम और मतपेटिका त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा में बाजार समिति स्थिति बज्र गृह में रखे गए है।गौरतलब है कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 हेतु पाटकोई कला पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन में मतदान केंद्र संख्या 226 पर पंचायत समिति सदस्य पद के मतदान के दौरान तकनीकी त्रुटि के कारण पुनर्मतदान के लिए निर्वाची पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य निर्वाचन आयोग को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पं) सह जिलाधिकारी किशनगंज के द्वारा पुनर्मतदान हेतु प्रेषित अनुरोध के आलोक में दिनांक 10 दिसंबर को पुनर्मतदान कराने का निर्देश आयोग से प्राप्त हुआ है।मतदान के बाद मतगणना भी उसी दिन होना है।आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।पोलिंग पार्टी ,सेक्टर व अन्य मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश के साथ बूथ के लिए रवाना किया गया।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) ,किशनगंज के द्वारा मतगणना स्थल पर आम प्रत्याशी व अन्य लोगो के निर्वाचन /मतगणना संबधी शिकायत की सुनवाई कर निराकरण हेतु अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्देशित किया गया है। कोई भी शिकायत पर उनके स्तर से ही सुनवाई की जायगी।जिलाधिकारी के निदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी/निर्वाची पदाधिकारी-सह- बीडीओ के द्वारा मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करवा दी गई है तथा वेबकास्टिंग के लिए नोडल पदाधिकारी /जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (एन.आई.सी.) को संबंधित एजेंसी से समन्वय कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया है।प्रत्येक काउंटिंग के वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है।

बज्रगृह में सुरक्षा समेत सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु नोडल पदाधिकारी बज्रगृह कोषांग व संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निदेश दिया गया है। मीडिया सेंटर की पूर्ण व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। कोई भी मीडियाकर्मी मोबाइल फोन आदि लेकर मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे।बिना वैध प्राधिकार पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।विद्युत संबंधी व्यवस्था हेतु कार्यपालक अभियंता ,विद्युत को निर्देश दिया गया है तथा वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है।





मतगणना के दिन शांतिपूर्वक मतगणना हेतु मतगणना केन्द्र पर अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना की तिथि को मतगणना केन्द्र परिसर के आसपास सीआरपीसी अंतर्गत धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी।

जिलाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बाजार समिति में की गई व्यवस्था का अनुश्रवण करते हुए मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य में पूरे मनोयोग से कर्तव्य निर्वहन करें विधि व्यवस्था में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जायगी। परिणाम की घोषणा होने के उपरांत जुलूस,शक्ति प्रदर्शन आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











किशनगंज:मतगणना की तैयारी पूर्ण, सुबह 8 बजे से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था में वोटो की गिनती होगी प्रारंभ

error: Content is protected !!