कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,पीएम मोदी ने कानून वापस लेने का किया ऐलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तीनों की कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है ।गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए किसानों से घर वापस लौटने की अपील की है । पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फ़ैसला किया है ।पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि किसानों की स्थिति को सुधारने के इसी महाअभियान में देश में तीन कृषि कानून लाए गए थे।




मकसद ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले ।पीएम मोदी ने कहा बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे।पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था।इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और ये कानून लाए गए ।

देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया।मैं आज उन सभी का बहुत आभारी हूं ।उन्होंने कहा आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है।इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,पीएम मोदी ने कानून वापस लेने का किया ऐलान

error: Content is protected !!