नवादा में महिला को डायन बताकर पड़ोसी ने की मारपीट, केस दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार के नवादा में एक महिला को डायन कहकर पड़ोसी ने परिवार समेत उस पर हमला कर दिया. घटना रजौली थाना क्षेत्र के झिरझो गांव की है. पीड़ित महिला और उसके पति ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित महिला ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे वो अपने पति के साथ घर में खाना खा रही थी, इसी दौरान गांव के ही प्यारे यादव की पत्नी सीरिया देवी, बेटे सुरेंद्र यादव उर्फ मंगरु यादव और बेटी रिंकू कुमारी ने डायन कहकर उन पर हमला बोल दिया.






अचानक हुए हमले से दोनों पति और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों के जुटने पर सभी आरोपी भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों की सहायता से पीड़िता और उसके पति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अर्जुन चौधरी ने बताया कि दोनों पति और पत्नी के सिर और शरीर पर काफी चोटें आई है ।प्राथमिक इलाज के बाद घायल पीड़िता अपने पति के साथ थाने को लिखित आवेदन देने पहुंची. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी






आज की अन्य खबरें पढ़ें:






[the_ad id="71031"]

नवादा में महिला को डायन बताकर पड़ोसी ने की मारपीट, केस दर्ज

error: Content is protected !!