बंगाल:गांवों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता : सांसद राजू विष्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डांगुजोत में निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर में 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी देने की घोषणा

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

दार्जिलिंग जिले के भाजपा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू विष्ट ने मंगलवार को विभिन्न इलाके का दौरा किया। इस दौरान उक्त इलाके में विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी सुनी । इसके बाद उन्होंने इस दिन खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतर्गत डांगुजोत का दौरा किया।साथ ही राजू विष्ट ने यहां गांव के ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना । इससे पूर्व डांगुजोत में राजू विष्ट को पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद राजू विष्ट ने कहा कि जनता के बीच हमेशा सुखदुख में साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत है, हमसब साथ मिलकर गांव के विकास में लकीर खींचे ।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से राजू विष्ट को बताया गया है कि नेपाल सीमा से सटे इस गांव के ग्रामीणों को नेपाल जाने या छठ पूजा समेत विभिन्न तरह के पूजा- पाठ करने के लिए मेची नदी जाने के लिए डांगुजोत गांव को सड़क को जल्द से जल्द मेची पुल के समीप बने सड़क से जोड़ कर बनवाया जाय , इसके साथ ही गांव की सड़क भी बेहाल अवस्था में है इसे भी जल्द से जल्द बनवाया जाय । इस गांव में हाई स्कूल नहीं है और यहां से खोरीबाड़ी हाई स्कूल 10-12 किलोमीटर दूर है। जिसके कारण यहां के छात्र – छात्राओं को चौथी कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बिहार के स्कूल जाना पड़ता है। इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। कई छात्रों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने से वे आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं। वहीं अभिभावक लड़की को घर से इतनी दूर स्कूल नहीं भेजते हैं। इन वजह से गांव की अधिकतर लड़कियां चौथी कक्षा से आगे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं।उन्होंने कहा कि डांगुजोत प्राइमरी स्कूल को जल्द से जल्द उच्च शिक्षा का दर्जा दिया जाए , ताकि क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के मद्देनजर गांव के स्कूल बच्चों के पढ़ाई सुचारू रहे। वहीं सांसद ने कहा यहां के ग्रामीणों के लिए विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर मुझे ज्ञापन पत्र मिला है। यहां के ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान करना व गांवों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। सांसद राजू विष्ट ने कहा की मै जल्द से जल्द आप लोगो के समस्याओ को हल करने की प्रयास करुंगा।

इसके साथ ही उन्होंने इस दिन डांगुजोत में निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर में 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। इस मौके पर दार्जिलिंग जिले के सांसद राजू विष्ट, जिला  उपाध्यक्ष  राज भट्टाचार्य, माटीगाड़ा -नक्सलबाड़ी भाजपा विधायक आनंदमय  बर्मन, देवनाथ, रानीगंज -बिन्नाबाड़ी भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अनिल राय, संजय मंडल, देव कुमार महतो, एहसान आलम , रानीगंज-बिन्नाबाड़ी के महासचिव संतोष कुमार , रेखा हांसदा , संतोष कुमार महतो , अशोक साह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बंगाल:गांवों का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता : सांसद राजू विष्ट

error: Content is protected !!