किशनगंज :माता दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन ,सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले में शुक्रवार को माता दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा महोत्सव संपन्न हो गया। हालांकि, कोविड-19 नियमों के मद्देनजर लोगों की सख्ंया सीमित किए जाने की वजह नदियों के किनारे प्रतिमा विसर्जन के लिए कम भीड़ दिखी।जिले के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पंडाल से प्रतिमा विसर्जन के लिए गाजे बाजे के साथ निकाली गई और इस दौरान पुलिस बल के जवान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो उसके लिए मुस्तैद दिखे ।


दिन में महिलाएं पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ में शामिल होती नजर आई और उन्होंने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और मां दुर्गा की विदाई करने से पहले उन्हें मिठाई का भोग लगाया।वहीं विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई और ढाक के पारंपरिक थाप पर झूमती नाचती नजर आईं ।पूरा शहर मां दुर्गा के जयकारों से गूंजायमान हो गया ।


जिले के सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी और विसर्जन जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया था। शहर के डे मार्केट,खगड़ा सहित विभिन्न घाटों पर देर रात तक प्रतिमा विसर्जन का दौर चलता रहा ।

किशनगंज :माता दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन ,सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

error: Content is protected !!