किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने 5 लीटर शराब किया जप्त,तस्कर फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बाँसबारी आदिवासी टोले से पांच लीटर देशी शराब को बहादुरगंज पुलिस ने जप्त करने में सफलता हासिल किया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून पूरे बिहार में लागू की गई है।जिसके तहत किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के दिशा निर्देश पर आएदिन सभी थानों की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में बीती शाम भी गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज थाने की पुलिस के द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाँसबारी आदिवासी टोले में छापेमारी अभियान चलाया।जहां रानी मरांडी के घर से पुलिस को पांच लीटर देशी शराब को बरामद किया वहीं पुलिस को देखते ही मौके से शराब तस्करी कर रहे रानी मरांडी मौके से भाग निकले।


थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि मौके से बरामद शराब को पुलिस के द्वारा जब्त कर आरोपी रानी मरांडी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 269/21 दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने 5 लीटर शराब किया जप्त,तस्कर फरार

error: Content is protected !!