सफलता :नवादा की बिटिया अर्चना को यूपीएससी में मिला 110 वां रैंक, जिले का बढ़ाया मान सम्मान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

देश के सबसे कठिन कहे जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज 2020 की परीक्षा में नारदीगंज पड़रिया गांव की बेटी अर्चना कुमारी ने अपने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है। इन्होंने यूपीएससी के द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 110 वी रैंक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है ।शुक्रवार को परीक्षाफल प्रकाशित होते ही स्वजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी लोग बधाई देने में लगे रहे।

बता दें कि इसके पूर्व अर्चना कुमारी ने इंडियन इकोनामिक सर्विस की 2019 की परीक्षा में भी 16वा रैंक हासिल किया था और कृषि मंत्रालय में सहायक निर्देशक के पद पर कार्यरत हुई ।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा दसवीं कक्षा तक सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर में में किया उसके बाद 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा आरके पुरम दिल्ली से पास किया ,उसके बाद स्नातक की परीक्षा लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली से अर्थशास्त्र विषय में पास किया और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विषय से पास किया।






इनके पिता राजेंद्र प्रसाद मध्य विद्यालय दोहरा से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और इनकी माता पार्वती देवी का स्वर्गवास हो चुका है । अर्चना बचपन से मेधावी और पढ़ने में लगन शील रही है ।कहती है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता व धैर्य के साथ चिंता और मेहनत बहुत जरूरी है। अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व बहन गुरुजनों को वशिष्ठ मित्रों को दे रही है। बिटिया की कामयाबी पर पूर्व मुखिया अरविंद मिश्रा पूर्व मुखिया संजय कुमार अखिलेश कुमार सुमन रामाशीष यादव निखिल ज्योति पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार पेंशनर समाज सचिव श्रीकांत सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि नवादा के पकरी ब्रह्मा के निरंजन कुमार को भी इस परीक्षा में सफलता मिली है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सफलता :नवादा की बिटिया अर्चना को यूपीएससी में मिला 110 वां रैंक, जिले का बढ़ाया मान सम्मान

error: Content is protected !!