मधेपुरा :चार शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मधेपुरा /प्रतिनिध


जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चामगढ़ में गांव के नजदीक एक साथ तीन शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई ।मालूम हो की सड़क किनारे एक पुलिया के नीचे से एक महिला और दो बच्चे का शव बरामद किया गया है ।स्थानीय लोगों के मुताबिक आज सुबह जब कुछ लोग मछली पकड़ने पुलिया के पास पहुंचे तो उनकी नज़र इन शवो पर पड़ी। जिसकी सूचना मछुवारों ने ग्रामीणों को दी जिसके बाद देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई।घटना की खबर जैसे ही लोगो तक पहुंची आसपास के गांव के सैकड़ो  लोग मौके पर जुट गए ।शव की शिनाख्त करने की कोशिश ग्रामीणों द्वारा की गई लेकिन खबर भेजने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। 






ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला।इस शव में एक महिला का शव है जिसके हाथ पर पूनम कुमारी लिखा है जबकि दो शव बच्ची का है। महिला के कमर में ईंट की बोरी भी बंधी हुई पायी गयी साथ ही उसके गर्दन में भी रस्सी बंधा पाया गया। ऐसी आशंका है कि महिला बाहर के गांव की है जिसे मार कर शव को यहां ठिकाना लगाने का प्रयास किया गया।

फिलहाल शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है ।वही दुसरी ओर तीन किलोमीटर कि दूरी पर बुधमा लखराज के वार्ड नंबर 13 के समीप रेलवे गुमटी  नम्बर 694 पर भी एक अज्ञात शव मिला है जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। दिन भर में 4 शव मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीण तरह-तरह की आशंका व्यक्त कर रहे हैं । फिलहाल पुलिस जांच में पता चलेगा कि आखिर महिला कौन है और किस से इसकी हत्या कर शव को यहां फेक दिया ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






मधेपुरा :चार शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!