पुलिस कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत । सिर में गोली लगा शव बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएम और एसपी स्वयं मौके पर जांच करने पहुंचे

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के sdo कोर्ट के पीछे एक पुलिस कांस्टेबल के सर में गोली लगी हुई शव को बरामद किया गया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान विकास कुमार डीएम कँवल तनुज ने खुद घटनास्थल का निरक्षण किया । जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल विकास कुमार ADJ 6 का बॉडीगार्ड था ।

पुलिस कप्तान विकास कुमार ने बताया पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है FSL की टीम को भी बुलाया जा रहा है । फिलहाल मृत कॉन्सटबल के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है एवं शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है आत्महत्या की क्या वजह है पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है ।

पुलिस कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत । सिर में गोली लगा शव बरामद

error: Content is protected !!