देश /डेस्क
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में लाखों परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन मिल रहा है। यह निःशुल्क राशन गरीबों के संकट को कम करता है और उन्हें आत्मविश्वास देता है। उन्होंने कहा कि गरीब नागरिकों को यह महसूस करना चाहिए कि कैसी भी आपदा आ जाए, देश सदैव उनके साथ है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज़ादी के बाद से ही करीब-करीब हर सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन देने की बात कही थी। सस्ते राशन की योजनाओं का दायरा और बजट साल दर साल बढ़ता गया, लेकिन उसका जो प्रभाव होना चाहिए था, वह सीमित ही रहा था। देश के खाद्य भंडार बढ़ते गए, लेकिन भुखमरी और कुपोषण में उस अनुपात में कमी नहीं आ पाई। इसका बड़ा कारण था, प्रभावी डिलीवरी सिस्टम का न होना। इस स्थिति को बदलने के लिए 2014 के बाद नए सिरे से काम शुरू किया गया। उन्होंने कहा, नई तकनीक का उपयोग करके करोड़ों फर्जी लाभार्थियों को वितरण प्रणाली से बाहर कर दिया गया और राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ा गया। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिली कि सदी की सबसे बड़ी आपदा के बावजूद कोई भी नागरिक भूखा न रहे, वह भी ऐसे समय में जब लॉकडाउन के कारण आजीविका और व्यापार प्रभावित हुए थे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दुनिया ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के खर्च के साथ 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया है।
प्रधानमंत्री ने आज कहा कि प्रत्येक लाभार्थी को गेहूँ 2 रुपये प्रति किलोग्राम, चावल 3 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से निर्धारित खाद्यान्न के अलावा 5 किलो गेहूँ और चावल मुफ्त दिया जा रहा है। यानी राशन कार्ड धारकों को इस योजना के शुरू होने से पहले की तुलना में लगभग दुगनी मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह योजना दिवाली तक जारी रहने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा। उन्होंने प्रवासी मजदूरों की देखभाल करने के लिए, वन नेशन वन राशन कार्ड पहल के उद्देश्य को पूरा करने के लिए गुजरात सरकार की प्रशंसा की।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश बुनियादी ढांचे पर लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, लेकिन साथ ही आम इंसान के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए इज ऑफ लिविंग के नए मानक भी स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज गरीबों के सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है क्योंकि 2 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को घर मिला है, 10 करोड़ परिवारों को शौचालय मिला है। इसी तरह, जब वे जन-धन खाते के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली में शामिल हो जाते हैं, तो वे सशक्त हो जाते हैं|
प्रधानमंत्री ने कहा कि सशक्तिकरण के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सुविधाएं और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। आयुष्मान योजना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण, सड़कें, मुफ्त गैस और बिजली कनेक्शन, मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना जैसी योजनाएं गरीबों के सम्मानजनक जीवन को दिशा दे रही हैं और उनके सशक्तिकरण का माध्यम बन रही हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात सहित पूरे देश में ऐसे अनेक काम हैं, जिनके कारण आज हर देशवासी का, हर क्षेत्र का आत्मविश्वास बढ़ रहा है और ये आत्मविश्वास ही है जो हर चुनौती से पार पाने का, हर सपने को साकार करने एक बहुत बड़ा सूत्र है।उन्होंने भारत के ओलंपिक दल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बार ओलंपिक में भारत के अब तक के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। याद रहे ये हमने 100 साल की सबसे बड़ी आपदा से जूझते हुए किया है। कई तो ऐसे खेल हैं जिनमें हमने पहली बार क्वालीफाई किया है। सिर्फ क्वालीफाई ही नहीं किया बल्कि कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का जोश, जुनून और जज़्बा आज सर्वोच्च स्तर पर है। ये आत्मविश्वास तब आता है जब सही टैलेंट की पहचान होती है, उसको प्रोत्साहन मिलता है। ये आत्मविश्वास तब आता है जब व्यवस्थाएं बदलती हैं, पारदर्शी होती हैं। ये नया आत्मविश्वास न्यू इंडिया की पहचान बन रहा है।प्रधानमंत्री ने लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई और देश के टीकाकरण अभियान में भी इस विश्वास को जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने वैश्विक महामारी के इस माहौल में लगातार सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि जब देश 50 करोड़ लोगों के टीकाकरण के पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है, तब गुजरात भी 3.5 करोड़ टीका खुराक के पड़ाव के पास पहुंच रहा है। उन्होंने टीकाकरण, मास्क पहनने और जितना संभव हो भीड़ का हिस्सा बनने से बचने की आवश्यकता पर बल दिया।प्रधानमंत्री ने देशवासियों को राष्ट्र निर्माण की नई प्रेरणा जगाने का संकल्प दिया। उन्होंने लोगों से आजादी के 75वें वर्ष पर, आजादी के अमृत महोत्सव में यह पवित्र संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन संकल्पों में गरीब, अमीर, पुरुष और महिलाएं, दलित, सभी की बराबर हिस्सेदारी है।
गौरतलब है कि पिछले साल लगभग 948 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न आवंटित किया गया था जो कि कोविड-19 के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सामान्य वर्ष में किए जाने वाले आवंटन से 50% अधिक है। 2020-21 के दौरान खाद्य सब्सिडी पर लगभग 2.84 लाख करोड़ रुपये का खर्च किया गया।गुजरात में 3.3 करोड़ से अधिक पात्र लाभार्थियों को पांच हजार करोड़ से अधिक की सब्सिडी राशि के खर्च के साथ 25.5 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया।मालूम हो की प्रवासी लाभार्थियों के लिए खाद्य सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से, अब तक 33 राज्यों/ केंद्रशासित क्षेत्रों में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू की जा चुकी है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,बच्चो को किया गया पुरस्कृतबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत मंगलवार को स्थानीय प्लस टू रसल हाई स्कूल खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल 2025 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेन्द्र तांती एवं प्रखंड शिक्षा … Read more
- बिहार बंद को लेकर मस्तान चौक पर कल किया जाएगा चक्का जाम: इजहार असफीकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ कल (बुधवार)विधायक हाजी इजहार असफी के अगुवाई में मस्तान चौक पर चक्का जाम किया जाएगा।इसे लेकर मंगलवार को विधायक हाजी इजहार असफी … Read more
- अपनी मेहनत और काबिलियत से डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने पद किया है हासिल,प्रशांत किशोर से ईमानदारी का नहीं चाहिए सर्टिफिकेटसीमांचल के सर्वमान्य नेता है डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मानव सेवा ही सच्ची इबादत और पूजा है ध्येय वाक्य 70% मुस्लिम बहुल विधान परिषद क्षेत्र से तीन टर्म से है विधान परिषद अथक परिश्रम से … Read more
- किशनगंज : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,5 युवक घायलकिशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक स्थित एक चाट-चाउमीन की दुकान के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। घटना शाम करीब 7-8 बजे की बताई जा रही है। … Read more
- उत्पाद विभाग ने पांच लोगों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान शराब पीने व शराब के साथ … Read more
- किशनगंज:10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर मत्स्य मेला का होगा आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि पोठिया प्रखंड अंतर्गत मात्स्यिकी महाविद्यालय, अर्राबारी में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर 10 जुलाई को मत्स्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय तथा … Read more
- साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस ने 50 हजार रुपए दिलवाया वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के चुड़ीपट्टी कॉलेज रोड निवासी के साथ साइबर ठगी के रुपए में 50 हजार रुपए पीड़ित को वापस लौटाए गए।साइबर डीएसपी रविशंकर की पहल पर उक्त कार्रवाई की गई।अज्ञात ठगों ने चूड़ी पट्टी … Read more
- करंट लगने से शिक्षक का असमय निधन,परिजनों में उमड़ी शोक की लहर ।शिक्षकों ने जताया शोकविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर पंचायत के पिपरा गांव के निवासी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा (वार्ड संख्या-2) में कार्यरत शिक्षक मो० बीरजीश आलम का सोमवार को दुःखद निधन हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार … Read more
- फल व्यवसाई से लुट के आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पणकिशनगंज/ संवाददाता टाऊन थाना क्षेत्र के रूईधासा रेलवे ओवरब्रिज पर फल व्यवसाई से हुए लूट मामले के एक आरोपी ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि लूट … Read more
- गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कार से 420.09 लीटर विदेशी शराब जब्तवाहन चालक भीड़ का फायदा उठा हुआ फ़रार दिलशाद/ गलगलिया गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई … Read more
- 207 बच्चों पर केवल तीन शिक्षक, पठन पाठन में परेशानीविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलबाड़ी आदिवासी टोला में शिक्षा व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। विद्यालय में नामांकित 207 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र … Read more
- पूर्णिया में 5 लोगों को जिंदा जलाया,जांच में जुटी पुलिसपूर्णिया में दिलदहलाने वाली घटना घटित हुई है जहां पांच लोगों को डायन होने के शक में जिंदा जलाकर मार दिया गया।घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है। जहां एक ही परिवार की … Read more
- टेढ़ागाछ में निकला मोहर्रम का जुलूस, गूंजे ‘या अली’ और ‘या हुसैन’ के नारे।विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ (किशनगंज) मोहर्रम के अवसर पर रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक जुलूस निकाला गया। धवेली, मटियारी फुलबाड़ी, बैगना, तालीम नगर खर्रा, गम्हरिया,बीबीगंज,भोरहा पंचायत समेत दर्जनों गांवों में मोहर्रम … Read more
- मोहर्रम पर्व पर किशनगंज में हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिशाल पेशसंवाददाता/ किशनगंज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में मोहर्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली जहां पर्व पर मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी बढ़ … Read more
- हमारी उदारता को कमजोरी न समझे राजद :अख्तरुल ईमानसंवाददाता /किशनगंज बिहार की सियासी जमीन पर 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नई खींचतान शुरू हो गई है। मजलिस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया … Read more
- टेढ़ागाछ के किसान बेहाल, खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने से बढ़ी परेशानी,बिजली कनेक्शन की मांगटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के किसान इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर जहां प्रकृति की मार—अनियमित बारिश और मौसम की मार—ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं … Read more
- बहादुरगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया मोहर्रम का पर्व,युवाओं ने दिखाया जमकर करतब,सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजामनिसार अहमद/बहादुरगंज रविवार को मोहर्रम के मौके पर बहादुरगंज में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया । जुलूस में भारी संख्या में युवा वर्ग सहित बच्चों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। … Read more
- रेलवे स्टेशन से नाबालिग को बरामद कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गयाकिशनगंज/ संवाददाता किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर शनिवार की रात को आरपीएफ ने एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़के को बरामद किया है। नाबालिग लड़का स्टेशन के प्लेटफार्म में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते … Read more
- मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, डीएम-एसपी ने व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व संपन्न हुआ। पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर रविवार को जिले में एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डीएम विशाल राज … Read more
- प्रशांत किशोर दुर्भावना से ग्रसित होकर डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के खिलाफ कर रहे है अनर्गल बयानबाजी :दानिश इकबालडेस्क:जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर द्वारा लगातार बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की जा रही है। जिसके बाद अब भाजपा भी डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल के समर्थन में खुल कर सामने … Read more
- किशनगंज:रेल पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दो युवकों को हिरासत में लियाकिशनगंज/प्रतिनिधि आरपीएफ की टीम ने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय के पास दो युवकों को चोरी की मोबाइल के साथ हिरासत में लिया है।आरपीएफ की अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी व आरपीएफ कर्मी के.डेका के … Read more
- किशनगंज :रेल पुलिस की कारवाई में एक दलाल गिरफ्तार,नकदी समेत अन्य सामान जब्तकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में रेलवे पुलिस ने अवैध रूप से रेल टिकट बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ की टीम ने कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयाबाड़ी हाट स्थित ‘ए वन फ्लाई’ नाम … Read more