किशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साहा
टेढागाछ प्रधानमंत्री आवास योजना वित्तिय वर्ष 19-20 का आवास योजना में तेजी लाने हेतु टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास लाभुकों को आवास पूर्ण करने की बात कही। बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि जिन लाभुकों को पहला और दूसरे किश्त की राशि अकाउंट में भेज दिया गया है ।

उन लाभुक कुर्सी लेवल तक आवास कार्य सुनिश्चित करें और जिसे दूसरी क़िस्त की राशि मिल चुका है वो लाभुक अविलंब निर्माण कार्य पूर्ण करें 30 जून तक हर हाल में आवास पूर्ण करें राशि निकासी के बाद आवास नहीं बनाने वाले ऐसे लाभुकों पर राशि की गबन समझी जाएगी और प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी।
बीडीओ ने सभी पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास सहायकों को अपने-अपने पंचायतों में लाभुकों को आवास पूर्ण करने को लेकर जागरूक करने की बात कही और लाभुकों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास पूरा करें जो लाभुक समय सीमा के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूरा नहीं करेंगे तो उन लाभुकों को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।