साइबर अपराधियो के शिकार हुए कटिहार के ट्रैफिक डीएसपी 1लाख 98 हजार रूपए खाते से उड़ाए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

KYC अपडेट के नाम पर फर्जी बैंक अधिकारी बोल कर लिया ओटीपी और दो बार मे 1लाख 98 हजार रुपये उड़ाया साइबर अपराधियो ने ,मामला सहायक थाने में दर्ज

कटिहार से एक बड़ी हैरतअंगेज खबर आ रही है अब तक तो आपने सुना होगा कि आम आदमी साइबर क्राइम के शिकार हुए है । लेकिन इस बार कटिहार के ट्रैफिक डीएसपी जयप्रकाश कुमार साइबर अपराधियो के झांसे में आ गए । हुआ यूं कि साइबर अपराधियो ने उन्हें फ़ोन कर अपने आपको को स्टेट बैंक का कर्मचारी बोल उनके KYC अपडेट के नाम पर उन्हें अपने झांसे में लिया और बैंक खाता बन्द करने की बात कह उनके आधार कार्ड और एटीएम नंबर लिया फिर उनसे ओटीपी नंबर लिया फिर उनके बैंक अकॉउंट से 99 -99 हजार कर दो बार मे 1 लाख 98 हजार रुपये उड़ा लिए ।

घटना के बाद ट्रैफिक डीएसपी ने सहायक थाने में मामला दर्ज करवा दिया है । लेकिन पूरे शहर में ये चर्चा का विषय बना हुआ है अब तक दूसरे को साइबर क्राइम से सजग रहने की बात करने वाले खुद पुलिस इसकी शिकार हो गई । पूरे मामले पर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है और करवाई की जा रही है साथ ही साइबर अपराधियों से सावधान रहते हुए किसी को बैंक संबंधी सूचना नहीं देने कि अपील भी उनके द्वारा की गई ।

साइबर अपराधियो के शिकार हुए कटिहार के ट्रैफिक डीएसपी 1लाख 98 हजार रूपए खाते से उड़ाए

error: Content is protected !!