Bihar News :गर्भवती बहू की हत्या कर ससुराल वालो ने किए दर्जनों टुकड़े,जमीन खोद कर निकाली गई लाश,ससुराल वाले फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /नालंदा

बिहार के नालंदा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है । मालूम हो कि दहेज लोभियों के द्वारा एक विवाहिता को टुकड़ों टुकड़ों में काटकर हत्या कर दिए जाने का मामला उजागर हुआ है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 18 जुलाई से मृतिका काजल कुमार लापता थी ।जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाया गया था ।घटना ज़िले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा का है ।बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर महिला के परिवार वालो ने ज़मीन को खोदकर टुकड़ों में दफनाई गई लाश को निकाला है ।






जिसके बाद पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है ।बताया जाता है कि दहेज लोभियों के द्वारा 6 लाख रुपए की मांग की जा रही थी ।जिसे नहीं दिए जाने के बाद उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई ।जिले के हिलसा थाना में दहेज के लिए हत्या कर शव ग़ायब का केस दर्ज किया गया था। पति समेत 7 लोगो के ऊपर मृतिका के परिवार वालों ने मामला दर्ज करवाया है ।शव बरामद होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से जली खाट सहित अन्य सामान को जप्त किया है।थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।बता दे की हत्यारा पति रेलवे में चपरासी के पद पर कार्यरत था और बताया जाता है कि टी टी ई बनने के बाद 6 लाख रुपए की मांग ससुराल वालो से मांग रह था । घटना के बाद पूरे इलाके में हत्यारे ससुराल वालों के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है और सभी सख्त कारवाई की मांग कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




Bihar News :गर्भवती बहू की हत्या कर ससुराल वालो ने किए दर्जनों टुकड़े,जमीन खोद कर निकाली गई लाश,ससुराल वाले फरार

error: Content is protected !!