बिहार :तेजस्वी यादव किस बिल में छुपकर ट्वीट कर रहे हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक करें -जदयू सांसद ललन सिंह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

बिहार में एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है वहीं दूसरी तरफ राजनीति भी तेज हो गई है ।सत्ता पक्ष और विपक्ष कोरोना को लेकर आमने सामने है ।मालूम हो कि बिहार में 15 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है ।जिसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देर से लिया गया फैसला बताया है ।साथ ही उन्होंने राज्य में सरकार के फेल रहने का आरोपों लगाया है ।जिसपर लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने पलटवार किया। श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ आरोप लगा देने भर से कुछ नहीं होता। बिहार की जनता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खोज रही है। 


तेजस्वी यादव किस बिल में छुपकर ट्वीट कर रहे हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक करें। श्री सिंह ने कहा कि बिहार की जनता जानना चाहती है कि संकट की घड़ी में नेता प्रतिपक्ष कहां हैं?साथ ही कहा कि जब भी संकट आता है, तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं। 
सिंह ने कहा कि बिहार में तमाम परिस्थितियों को देखकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन लगाया है। श्री सिंह ने लॉक डाउन के निर्णय को उचित ठहराते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी प्रतिदिन कोविड की स्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं। जिस दिन उन्हें लगेगा बिहार में लॉकडाउन लगाना आवश्यक हो गया है, वे फैसला कर लेंगे और ऐसा ही हुआ।

बिहार :तेजस्वी यादव किस बिल में छुपकर ट्वीट कर रहे हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक करें -जदयू सांसद ललन सिंह

error: Content is protected !!