किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड के दो पंचायत भोरहा पंचायत व झाला पंचायत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भौतिक जांच किया गया। जांच के क्रम में जांच दल द्वारा आवासों का जियो टैगिग भी मौके पर किया गया और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा जाँच दल की ओर से लिया गया।
बीडीओ ने बताया कि आवासों के जांच के दौरान लाभुकों के सामाजिक व आर्थिक स्थिति की भी जानकारी ली गई तथा जांच के क्रम में लाभुकों को यह निर्देश दिया गया कि जो भी आवास योजना की राशि लेकर आवास का निर्माण नहीं कराए हैं वे जल्द से जल्द भवन का निर्माण करा ले नहीं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ ऐसे भी लाभुक है जो पैसा निकासी के बाद भी भवन निर्माण नहीं कर रहे हैं उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया जांच दल में उपस्थित ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक शंभू कुमार समेत पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायक आदि कर्मीयों को भी लाभुकों को सहयोग करने का निर्देश मौके पर बीडीओ द्वारा दिया गया जिससे लाभुकों निर्माणाधीन आवास जल्द पुरा हो सके।