किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के कालपीर पंचायत के पीपड़ा गाव में आगामी 25 फरवरी से पीपड़ा क्रिकेट क्लब द्वारा फुल बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना है। मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर टेढागाछ मुख्यालय में बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद प्रत्याशी अकमल शम्सी ने किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर युवाओं द्वारा विचार विमर्श किया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालपीर पंचायत के पिपरा में 25 फरवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट का महासंग्राम शुरू होने वाला है। इसी को लेकर युवाओं ने जिला परिषद प्रत्याशी अकमल शमशी ने मुलाकात कर क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया वही अकमल शम्सी ने टूर्नामेंट में हर संभव प्रयास मदद करने की बात कही पिपरा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में प्रखंड से जिले के क्रिकेट टीम भाग ले सकते हैं।