देश/गुजरात
गुजरात के 6 जिलों में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिली है वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है ।
मालूम हो की गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. बीजेपी को सभी 6 नगर निगमों जामनगर, राजकोट, वडोदरा, भावनगर, सूरत और अहमदाबाद में बहुमत मिल गई है. चुनाव में कांग्रेस को खासा नुकसान हुआ है.मालूम हो कि सूरत में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है ।
अगर सभी 6 नगर निकायों की बात करें तो बीजेपी को 449 सीटों पर जीत मिली है। आम आदमी पार्टी ने 27 सीटें, बीएसपी ने 3 सीटें, एआईएमआईएम को 4 और निर्दलीय ने एक सीट जीती है।वहीं कांग्रेस ने 44 सीट पर जीत हासिल किया है ।निकाय चुनाव में जीत के बीजेपी में जश्न का माहौल है ।
Post Views: 191