लेखक /गर्ग जी
नैनो से दो आँसू क्या बहाए टिकैत जी ने वर्ल्ड फेमस हो गये….
कहते है जब दिल का दर्द जुबा पर ना आ पाए तो नैनो से नदियाँ कल कल बहने लगती है….
जी हाँ सही सुना 2 आँसु ने टिकेत जी को वर्ल्ड फेमस कर दिया…
आइये जानते है इनकी जन्मकुंडली का रहस्य बन्दा रातों रात कैसे वर्ल्ड फेमस हो गया….

गूगल बर्थ डिटेल्स अनुसार 4 जून 1969 को किसानों के नवाब राकेश टिकेत जी का जन्म हुआ था.
स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के छोटे बेटे है राकेश टिकैत
अंक शास्त्र (Numerology) अनुसार Rakesh Tikait जी का नामांक नाम राहू का प्रतिनिधित्व करता है…..
राहू की महिमा अपरम्पार है..
राहू जब खुश होता है पलभर में जग प्रसिद्ध कर देता है…
यही राहु जब रूष्ट होता है पल भर में मिट्टी में भी मिला देता है…..
अंक शास्त्र (Numerology) अनुसार जनाब का मूलांक भी राहू का ही अंक है……..
ओर जनाब का भाग्यांक शनि है…
वह वर्तमान में शनि महादशा में शनि की अंतरदर्शा चल रही है,
ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनिदेव न्याय के कारक है….
इंसान जैसे कर्म करता है वैसे फल देता है……
राजा हो रंक शनिदेव…
कर्मफल अवश्य देते है वह भी कर्मानुसार……..
जनाब की कुंडली में शनि दशम भाव में शुक्र के साथ युति कर ‘नीच भंग’ शुभ योग बना रहा है।
चंद्रमा शनि की राशि मकर में होकर शनि की दसवीं दृष्टि तथा नवमेश गुरु की पांचवीं दृष्टि से प्रभावित है जो भविष्य में बड़ी राजनीति सफलता की तरफ इशारा कर रहा है…..
गुरु केतू की युति ने जनाब को किसानो का जग प्रसिद्ध नेता बना दिया……
जनाब का चंद्रमा स्वयं के नक्षत्र श्रवण नक्षत्र में है
जनाब शायरियों का शौक रखते है वह जनाब शायरियां करते भी है…

जनाब अमीरी में अमीर बनकर रहते है
फकीरों में फकीर बनकर रहते है…..
जनाब की कुंडली में बुध 11 घर मे बैठा है इसी कारण जनाब हास्य विनोद प्रिय है..
जनाब का शनि मंगल की राशि मे बैठा है इसलिए जनाब को गलत बात पर कभी कभी गुस्सा भी आ जाता है….
जनाब की कुंडली मे बुध आदित्य योग भी बन रहा है
जिस कारण जनाब मीडिया के हर प्रश्न का जवाब बुद्धि एवं विवेक से देते है…..
जनाब की कुंडली मे गुरु केतू युति होने से जनाब हर बला से जल्द ही बहार निकल आते है…….
जनाब की कुंडली मे शुक्र शनि की युति होने से जमीन जायदाद दौलत की कोई कमी नही है…..
ज्यो ज्यो बुढ़ापा आएगा त्यों त्यों बढ़ता जायेगा….
उच्चपद आसीन अधिकारियों एवं जन सहयोग से जनाब इस वर्ष किसान हित मे सरकार से अपनी जायज मागे मनवाने में सफल रहेंगे….

जनाब की उम्र लंबी है…..
जनाब की कुंडली में मंगल बुध वक्री है
वक्री मंगल बुध के कारण
जनाब बार बार पंगे मोल लेते रहते है….
इसी कारण जनाब कोर्ट केस में भी उलझे रहते है……
जनाब हेतू 2021 2022 बहुत अधिक लाभदायक रहने के योग बने हुये है…..
जनाब ईश्वर वह ज्योतिष शास्त्र में पूर्ण विश्वास रखते है…..
जनाब का मंगल 5 भाव मे बैठा है ….इसी कारण जनाब रात्रि में नींद बहुत कम ले पाते है या जनाब को नींद आती ही नही…..
जनाब को कुंडली अनुसार अग्नि से सावधानी रखनी चाहिए….
जनाब यदि हमारा लेख पढ़ें
वह जनाब को हमारा लेख अच्छा लगे तो
जनाब मीडिया में 2 शब्द हमारे लेख के विषय मे जरूर बोल देवे…..
एस्ट्रोलोजी एडवाइजर गर्ग जी……वैदिक ज्योतिष एंड वास्तु सलाहकार…….
Whats App Number 080786-65041