देश /डेस्क
केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि खान और मेनो गांधी बन कर सरकार चला गए ।मालूम हो कि आज संसद में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह हम दो और हमारे दो की सरकार है ।जिसपर श्री सिंह ने एक ट्वीट के जरिए कहा की हिंदुस्तान का दर्द तो अलग ही है ,खान और मेनों गांधी बन कर सरकार चला गए ।

वहीं उन्होने कहा कि बजट पर चर्चा के दौरान न तो राहुल गांधी और न ही अधीर रंजन चौधरी मौजूद थे। यह दिखाता है कि वे न तो संसद के प्रति समर्पित हैं और न ही देश के लिए।उन्होने कहा कि राहुल गांधी किसानों पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
बता दे की इससे पहले श्री सिंह ने प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था कि हिंदुस्तान को हिन्दू मन चाहिए..हिन्दू दिखावा नहीं ।गौरतलब हो कि उक्त तस्वीर में जिसमें प्रियंका वाड्रा मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में स्नान के बाद सूर्य भगवान को जल अर्पित कर रही थी ।
श्री सिंह ने उक्त तस्वीर पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कहा कि कांग्रेस बीते 7 वर्षों से ऐसी ही तस्वीर के पीछे घूम रही है ।हिंदुस्तान को हिन्दू मन चाहिए हिन्दू दिखावा नहीं ।