बंगाल :तृणमूल कांग्रेस की ओर से किया गया ‘ लोगों के पास चलो ‘ कार्यक्रम का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के द्वारा ‘लोगों के पास चलो ‘ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खोरीबाड़ी प्रखंड के बुढागंज ग्राम अन्तर्गत बादलभिट्ठा समेत विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत हुए और लोगों को हो रहे अपने समस्याओं से निपटने के लिए इसकी पूरी जानकारी दी गई है तथा राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से लोग कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं इससे संबंधित पर्चें भी वितरण किया गया .






इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के एससी अध्यक्ष महेंन चंद्र सिंह ने लोगों को कहा कि राज्य का विकास तभी संभव है, जब वहां स्थिर सरकार हो और वह सरकार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा तृणमूल कांग्रेस है . तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने पिछले दस वर्षों से राज्य के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं . देश के विकासशील राज्यों में बंगाल का स्थान सबसे आगे है और यह काफी तेजी से विकसित हो रहा है .






इसके बाद भी भाजपा द्वारा तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है .उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर कोसा . उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है . वह आम भारतीयों को प्रताड़ित करने के लिए कभी एनपीआर , सीएए और एनआरसी जैसे काला कानून को लाते हैं और आधुनिक भारत को प्राचीन काल में ढकेलने में तुले हुए हैं तो अब वर्तमान में किसानों को हक को मारने के लिए कृषि बिल लेकर आई है . जबकि सांसद में पारित हुए कृषि बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा. इसके बावजूद केन्द्र सरकार चुप है. इस मौके पर महेंन चंद्र सिंह के अलावा जयंत एक्का, रवींद्र सिंह, बबलू बर्मन, कृष्णा बर्मन समेत अन्य उपस्थित थे.






[the_ad id="71031"]

बंगाल :तृणमूल कांग्रेस की ओर से किया गया ‘ लोगों के पास चलो ‘ कार्यक्रम का आयोजन

error: Content is protected !!