दिल्ली : तीन राज्यो में नहीं होगा किसानों का चक्का जाम,दिल्ली पुलिस द्वारा बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /दिल्ली

किसान संगठनों द्वारा शनिवार को आहूत राष्ट्रव्यापी चक्का जाम को लेकर दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई ।मालूम हो कि कल 11 बजे से 2 बजे तक चक्का जाम करने की घोषणा किसान संगठनों के द्वारा की गई है ।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कल (6 फरवरी) सिर्फ 2 राज्यों में चक्का जाम नहीं होगा। टिकैत ने कहा कि ये 2 राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड है । इन 2 राज्यों और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम होगा ।






दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पूरे देश में कल किसानों का तीन घंटे का चक्का जाम होने वाला है, उसके मद्देनज़र हमने दिल्ली की सभी बॉर्डर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि हालांकि किसानों ने कहा कि वे दिल्ली में ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं लेकिन 26 जनवरी को जो हुआ उसके मद्देनज़र हमने ऐसा किया है ।






दिल्ली : तीन राज्यो में नहीं होगा किसानों का चक्का जाम,दिल्ली पुलिस द्वारा बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

error: Content is protected !!