बेंगलुरु :रक्षा मंत्री ने विमान क्षेत्र पर आयोजित बंधन समारोह में लिया है,कहा 5 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को करना है हासिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बेंगलुरु /एजेंसी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को येलहंका विमानक्षेत्र पर आयोजित बंधन समारोह में हिस्सा लिया।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमें 2025 तक 25 बिलियन डॉलर के डोमेस्टिक डिफेंस प्रोडक्शन और 5 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को हासिल करना है, तो इसमें एयरोस्पेस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है ।






श्री सिंह ने कहा मुझे आपको को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 2015-2020 में डिफेंस एक्सपोर्ट 2,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,000 करोड़ रुपये हो गया। श्री सिंह ने कहा  ये भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हमारे डिफेंस एक्सपोर्ट का एक बड़ा हिस्सा निजी क्षेत्र से है ।मालूम हो कि इस कार्यक्रम में अन्य देशों के भी प्रतिनिधि शामिल हुए है और कार्यक्रम का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में सरकारी और निजी भागीदारी को बढ़ाना है । श्री सिंह ने इस मौके पर अलग अलग कंपनियों द्वारा बनाए गए विभिन्न रक्षा उपकरणों का अवलोकन भी किया है ।






बेंगलुरु :रक्षा मंत्री ने विमान क्षेत्र पर आयोजित बंधन समारोह में लिया है,कहा 5 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट के लक्ष्य को करना है हासिल

error: Content is protected !!